Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI में है खाता? बैंक ने दी चेतावनी, इस छोटी सी गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI में है खाता? बैंक ने दी चेतावनी, इस छोटी सी गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट
, बुधवार, 5 मई 2021 (16:27 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते संकट के बीच पैसों का डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी।
 
बैंक ने साथ ही ग्राहकों से कहा कि वे ई-मेल, एसएमएस या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया खाते से आने वाली अकारण पेशकश का जवाब न दें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हो।
 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को भेजे गए एक संदेश में कहा कि हम अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह देते हैं।
 
बैंक ने ग्राहकों से जन्मतिथि, डेबिट कार्ड का नंबर, डेबिट कार्ड का पिन एवं सीवीवी, ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं शेयर न करने को कहा और साथ ही कहा कि वे एसबीआई, रिजर्व बैंक, पुलिस या केवाईसी प्राधिकरण की ओर से फोन करने की बात करने वाले ठगों से सावधान रहें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सांसों को सहारा, भारतीय नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन समुद्र सेतु 2, बहरीन से लेकर आई लिक्विड ऑक्सीजन