ट्विटर (Twitter) शनिवार को डाउन हो गया। इस कारण से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के हजारों यूजर्स को Cannot Retrieve Tweets और Rate Limit Exceeded Error Message लिखा एरर मैसेज देखने को मिला। हालांकि कुछ देश बाद यह सेवा फिर शुरू हो गई।
कुछ यूजर्स ने अपनी परेशानी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर (Down Detector) के अनुसार ट्विटर के साथ समस्याओं की लगभग 4,000 रिपोर्टें लॉग की गई हैं।
एलन मस्क के कमान संभालने के बाद से ट्विटर से आए दिन परेशानी वाली खबरें आती रहती हैं। फिलहाल मस्क ट्विटर के मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) का पदभार संभाल रहे हैं। Edited By : Sudhir Sharma