जापान से भारत चलेगी पहली 'pikachu flight'
दिल्ली के आसमानों में दिखेगा Pikachu Jet
बचपन में आपने भी पोकेमोन कार्टून देखा होगा। यह कार्टून हमारी बचपन की यादों का बेस्ट पार्ट है। इस कार्टून में सबसे स्पेशल केरेक्टर पिकाचू है जो पावरफुल होने के साथ क्यूट भी है। यह सीरीज जापान की है जो भारत में बहुत प्रचलित है। इस लोकप्रियता को देखते हुए जापान के राज-दूत हिरोशी सुजुकी ने पिकाचू जेट की घोषणा की है।
यह पोकेमोन थीम जेट आपको इस हफ्ते दिल्ली में देखने को मिलेगा। दरअसल यह फ्लाइट जापान से दिल्ली के बीच चलेगी। जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन All Nippon Airways ने इस पोकेमोन थीम जेट की घोषणा की है। साथ ही जापान के राज-दूत हिरोशी सुजुकी ने ट्विटर पर इस जेट के प्रति एक्साइटमेंट दर्शाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'भारत में पिकाचु का स्वागत है। पिकाचु जेट की पहली उड़ान से उत्साहित हूं।'
आपको बता दें कि पोकेमोन कंपनी ने All Nippon Airways के लिए यह जेट डिजाईन किया है। इस जेट का मॉडल बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर्स है जो पिकाचू थीम में बदला गया है। इसके साथ ही फ्लाइट के अंदर पिकाचू थीम वाली कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस फ्लाइट में सभी यात्रियों को पिकाचू के जापानी लकड़ी के टैग, पोकेमोन स्टीकर और पोकेमोन-थीम वाले बोर्डिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही एयरलाइन ने स्पेशल पोकेमोन गाना तैयार किया है जो यात्रियों को पोकेमोन की दुनिया में ले जाएगा।
हिरोशी सुजुकी का ट्वीट देखने के बाद कई भारतियों ने कमेंट किए हैं। इनमें से सुमिता शर्मा ने कहा कि 'भारत में और अधिक जापानीज़ एनीमे और इस प्रकार की सुविधा होनी चाहिए।'
साथ ही महेश ने कमेंट करते हुए कहा कि 'मेरे बेटे को यह कार्टून बहुत पसंद है, वो इस जेट को देखकर बहुत खुश हो जाएगा।'