Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाबालिग के यौन शोषण केस में बृजभूषण को क्लीन चिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें नाबालिग के यौन शोषण केस में बृजभूषण को क्लीन चिट
, गुरुवार, 15 जून 2023 (12:42 IST)
हाई प्रोफाइल यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह को एक मामले में पुलिस से क्‍लीन चिट मिल गई है।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा गुरुवार को 2 अदालतों में 1 हजार पेज की दो चार्जशीट दाखिल की गई। एक चार्जशीट 6 पहलवानों के आरोपों पर रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई। जबकि दूसरी नाबालिग के यौन शोषण के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट है। बता दें कि इस मामले में पुलिस से बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है।

क्‍या था मामला : दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक प्रकरण नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था। नाबालिग पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा, 'जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।'

नाबालिग ने बदल दिए थे बयान : बता दें कि नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में बयान बदल दिए। नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसका यौन शोषण नहीं बृजभूषण ने कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया था। नाबालिग पहलवान के दो बार कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवान लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ भारतीय महिला पहलवानों ने भूषण पर यौन उत्‍पीडन के आरोप लगाए हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिपरजॉय चक्रवात से गुजरात के 115 तालुकों में बारिश, अहमदाबाद में मौसम में बदलाव