Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीतारमण ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर बैंकों व बीमा कंपनियों के साथ की बैठक

हमें फॉलो करें सीतारमण ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर बैंकों व बीमा कंपनियों के साथ की बैठक
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 जून 2023 (11:32 IST)
Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रबंध निदेशकों की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें चक्रवात 'बिपरजॉय' के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गई। अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में वर्गीकृत 'बिपरजॉय' के गुरुवार को गुजरात तट पर पहुंचने का अनुमान है।
 
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि बैंकों और बीमा कंपनियों के एमडी ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर एहतियाती उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि सभी आपदा प्रबंधन नियमों का पालन करने के साथ-साथ कर्मचारियों को इसके बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।
 
एक और ट्वीट में कहा गया है कि उन्होंने (सीतारमण) कहा कि बैंकों और बीमा कंपनियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिपरजॉय चक्रवात के दौरान कर्मचारियों को पर्याप्त देखभाल, भोजन और दवा मिले। उन्होंने कहा कि जीवन, मत्स्यपालन, पशुधन, फसलों, नावों और संपत्ति के नुकसान से उत्पन्न होने वाले दावों को शीघ्रता से निपटाया जाना चाहिए। वहीं दिल्ली में आयोजित भाजपा के 'महाजनसंपर्क अभियान' में सीतारमण ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सरकार द्वारा विवेकपूर्ण राजकोषीय प्रबंधन ने भारत को 'सबसे ऋणग्रस्त राष्ट्र' बनने से बचा लिया।
 
उन्होंने कहा कि जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि भारत का कर्ज उच्च स्तर तक बढ़ गया है, वे वही लोग हैं जिन्होंने सरकार को महामारी के दौरान पैसे छापने और इसे वितरित करने की सलाह दी थी। अगर सरकार ने उनकी सलाह मान ली होती तो हम अब तक सबसे ज्यादा कर्जदार देश बन गए होते और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था नहीं बने होते।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cyclone Biporjoy : सोमनाथ, द्वारिका और पावागढ़ मंदिर बंद, कच्छ के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी