Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Cyclone Biporjoy : चक्रवात की वजह से 76 ट्रेनें रद्द, 143 रेलगाड़ियां प्रभावित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cyclone Biporjoy : चक्रवात की वजह से 76 ट्रेनें रद्द, 143 रेलगाड़ियां प्रभावित
, गुरुवार, 15 जून 2023 (07:33 IST)
Cyclone Biporjoy Update: पश्चिम रेलवे ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के आज शाम गुजरात में टकराने के अनुमान की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर 76 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। 36 रेलगाड़ियों को गंतव्य से पहले रोका जा रहा है।
 
पश्चिम रेलवे अनुसार, चक्रवात के गुजरात तट पर पहुंचने के अनुमान के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और 7 ट्रेन को रद्द किया गया है, 3 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 4 अन्य ट्रेन को उनके तय स्टेशन से इतर स्टेशन से चलाया जाएगा।
 
चक्रवात के कारण 76 ट्रेन रद्द की गई हैं, 36 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 31 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।
 
गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात 'बिपरजॉय' की संभावित दस्तक से पहले राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है। बचाव एवं राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात 'बिपरजॉय' आज शाम को 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में जखौ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मई 2021 में 'ताउते' चक्रवात के बाद दो साल के भीतर राज्य में आने वाला यह दूसरा चक्रवात होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur Violence : मणिपुर में मंत्री के सरकारी आवास में अज्ञात लोगों ने लगाई आग