Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Post Covid Life Style- इन 5 स्किल्स पर करें काम, Job आसानी से मिलेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Post Covid Life Style- इन 5 स्किल्स पर करें काम, Job आसानी से मिलेगी
कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। किसी एक देश में नहीं बल्कि पुरी दुनिया पर इसका साया मंडरा रहा है। कई देशों में एक बार फिर से लॉकडाउन की नौबत आ गई है। एक बार फिर सरकार, प्रशासन पर कोरोना का कहर टूट रहा है, कई जगहों पर स्थितियां हाथ से निकल रही है। 
 
हालांकि इस बुरे वक्त में बहुत कुछ अच्छा भी हुआ है। जिसमें मुख्य रूप से शामिल है डिजिटली स्ट्रांग होना। कई लोग Work From Home कर रहे हैं। लेकिन आने वाली जनरेशन को अब इसी अनुसार तैयार होना चाहिए। जी हां, उन्हें टेक्नीकली स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि पोस्ट कोविड-19 के बाद कौन सी स्किल्स है जिस पर आपको फोकस करना चाहिए।
 
1. डिजिटल फ्रेंडली- कई लोग या बच्चे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ सोशल मीडिया ही पसंद है बाकी और कुछ नहीं। लेकिन आज से ही और आने वाले वक्त के लिए आपको डिजिटली स्ट्रांग होना जरूरी है। अगर आप स्टूडेंट है या कॉलेज जाते हैं तो कोरोना काल को देखते हुए आपको डिजिटल फ्रेंडली होना जरूरी है।
 
2. क्राइसेस मैनेजमेंट एण्ड प्रॉब्लम सोलविंग- वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से बदलते हालातों को देखते हुए यह स्किल्स डेवलप करना भी जरूरी है। 2020 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ कॉलेज एंड एम्प्लॉयर्स द्वारा किए गए जॉब आउटलुक सर्वे में 91 फीसदी कंपनीज इस तरह के केंडिडेट्स के रिज्यूम सिलेक्ट कर रही है, जिनमें क्राइसेस मैनेजमेंट एंड प्रॉब्लम सोलविंग की स्किल्स हैं।
 
3. डाटा साइंस- टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार हावॅर्ड बिजनेस स्कूल के रिव्यू के मुताबिक 21वीं सदी के अनुसार सबसे अच्छी जॉब बताया है। साथ ही आईटी सेक्टर में यह सबसे हाईएस्ट पे आउट वाली जॉब है। डाटा साइंस जॉब के लिए प्रोग्रामिंग स्किल्स, मशीन लर्निंग्स, डाटा मैनेजमेंट में आपकी अच्छी पकड़ होना चाहिए। डाटा साइंस में डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, डाटा आर्केटिक्ट में स्कोप है।
 
4. साइबर सिक्योरिटी- आज के वक्त में ऑनलाइन वर्क का चलन जितना अधिक हो रहा है उतना ही रिस्की भी। सरकारी दफ्तर से लेकर बैंक, कॉलेज, स्कूल अधिकतम कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। हालांकि कोविड-19 के बाद साइबर सिक्योरिटी में जॉब की डिमांड 6-7 फीसदी तक बढ़ गई है। साइबर सिक्योरिटी में सिक्योरिटी इंजीनियर, सिक्योरिटी कंसलटेंट, एथिकल हैकर्स जैसी पोस्ट की डिमांड बढ़ रही है। 
 
5. क्लाउड कम्प्यूटिंग- इस कोर्स की डिमांड हर ऑर्गेनाइजेशन में बढ़ने लगी है। फेसबुक, नेटफ्लिक्स, स्काइप जैसे तमाम बड़ी कंपनियों में इसकी डिमांड बढ़ रही है। ग्लोबल पब्लिक क्लाउड कम्प्यूटिंग के मुताबिक 2022 तक इसका मार्केट 350 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। क्लाउड कम्प्यूटिंग में आप क्लाउ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्ट, क्लाउड कंसलटेंट जैसी पोस्ट पर वर्क कर सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर CM शिवराज,बोले अप्रैल गंभीर संकट का महीना,लॉकडाउन विकल्प नहीं