Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

JioBharat फोन पर फ्री में मिलेगा UPI भुगतान अलर्ट, JioSoundPay सर्विस लॉन्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें UPI payment alert will be available for free on JioBharat phone
मुंबई , शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (19:15 IST)
  • जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के UPI भुगतान का अलर्ट मिलेगा
  • करोड़ों छोटे व्यापारी बचा पाएंगे सालाना 1500 रुपए तक
  • गणतंत्र दिवस पर होगी जियोसाउंडपे की शुरुआत
JioBharat phone : जियो, गणतंत्र दिवस पर जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च करेगा। यह सुविधा जियोभारत फोन पर आजीवन फ्री में उपलब्ध होगी। दरअसल जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान के अलर्ट मिल सकेंगे। भारत में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है। देश के 5 करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व छोटे व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जियोभारत फोन को करीब सालभर पहले लॉन्च किया गया था और यह दुनिया का सबसे किफ़ायती 4G फ़ोन माना जाता है, जिसकी कीमत मात्र 699 रुपए है।

कंपनी के मुताबिक जियोसाउंडपे एक अभूतपूर्व इनोवेशन है। जो हर UPI भुगतान का तत्काल बहुभाषी ऑडियो अलर्ट मैसेज देगा। जिससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने के दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा। मौजूदा छोटे और सूक्ष्म व्यापारी साउंड बॉक्स के लिए हर महीने करीब 125 रुपए का भुगतान करते हैं। अब यह सर्विस जियोसाउंडपे पर मुफ़्त उपलब्ध होने के कारण, जियोभारत फोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता सालाना 1500 रुपए तक बचा पाएंगे।
ALSO READ: दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर Jio का 5G मोबाइल टॉवर
जियोभारत फोन को करीब सालभर पहले लॉन्च किया गया था और यह दुनिया का सबसे किफ़ायती 4G फ़ोन माना जाता है, जिसकी कीमत मात्र 699 रुपए है। इस तरह कोई भी व्यापारी नया जियोभारत फ़ोन खरीदकर सिर्फ़ 6 महीने में फ़ोन की पूरी कीमत वसूल सकता है। भारत के गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जियो ने जियोसाउंडपे पर आधुनिक संगीत वाली वंदे मातरम की धुनें प्रस्तुत की हैं।
ALSO READ: Jio मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में डाउनलोड अपलोड स्पीड में सबसे आगे
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है। जियोभारत पर मुफ़्त जियोसाउंडपे सुविधा और वंदे मातरम के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुष्ट कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा