Share bazaar: वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से शुरुआती कारोबार में Sensex और Nifty में तेजी
भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे।
Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर रहा।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 9 प्रतिशत की तेजी आई। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, ऐक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।
ALSO READ: Sensex और Nifty में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, प्रमुख कंपनियों के शेयर फिसले
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर : घरेलू शेयर बाजारों और एशियाई मुद्राओं में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि डॉलर सूचकांक के ऊंच स्तर पर होने के साथ-साथ कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें अमेरिकी डॉलर/भारतीय मुद्रा की जोड़ी के लिए बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं।
ALSO READ: Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.48 प्रति डॉलर पर खुला और फिर डॉलर के मुकाबले 86.46 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.60 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.10 पर रहा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta