Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share Market Today: 4 दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, Sensex 170 और Nifty 90 अंक चढ़ा

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share Market Today: 4 दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, Sensex 170 और Nifty 90 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (17:57 IST)
Share Market Today: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को 4 दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 170 अंक के लाभ में रहा। खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी और वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू बाजार पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.62 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,499.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 505.6 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 90.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,176.05 अंक पर बंद हुआ।
 
तेल के दाम में तेजी से शेयर बाजार पर दबाव बना : कारोबारियों के अनुसार निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से शेयर बाजार पर दबाव बना और लाभ सीमित रहा। बीएसई सेंसेक्स इससे पिछले 4 कारोबारी सत्रों में 1,869.1 अंक यानी 2.39 प्रतिशत नीचे आया था।ALSO READ: वर्ष 2025 में क्या 1 लाख पार कर जाएगा शेयर मार्केट, जानिए क्या कहता है ज्योतिष
 
प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 5 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम के बाद कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहा।ALSO READ: शेयर मार्केट पर कैसा रहेगा वक्री गुरु का प्रभाव?
 
एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ बढ़ा : एचसीएल टेक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपए रहा है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार सब्जियों एवं अन्य खाद्य उत्पादों की कीमतें कम होने से दिसंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.22 प्रतिशत पर आ गई। यह 4 महीने का सबसे निचला स्तर है। इससे यह उम्मीद बढ़ी है कि भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी और घरेलू स्तर पर खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव रहा। इससे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती को लेकर कदम उठा सकता है। हालांकि कच्चे तेल के दाम में तेजी तथा 10 साल के बॉन्ड पर ऊंचे प्रतिफल पर नजर होगी।ALSO READ: ममता मशीनरी और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से उछाल के साथ लिस्टेड
 
उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही के लिए कमजोर आय अनुमान को लेकर चिंता के बीच आईटी शेयरों में गिरावट आई। घरेलू धारणा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के परिणाम और आगामी केंद्रीय बजट से प्रभावित होगी। इसको लेकर मिला-जुला रुख है।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख था। अदाणी समूह की कंपनियों के सभी शेयर भारी लाभ में रहे। अदाणी पॉवर करीब 20 प्रतिशत चढ़ा।
 
एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,892.84 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.11 डॉलर प्रति बैरल रहा। इस बीच मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गैर-खाद्य वस्तुओं, विनिर्मित उत्पादों और ईंधन के दाम बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति पिछले महीने यानी दिसंबर में बढ़कर 2.37 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,048.90 अंक नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 345.55 अंक टूटा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मार्क जुकरबर्ग की भारत में होगी पेशी, लोकसभा चुनाव को लेकर किया था गलत दावा