Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share Market : शुरुआती कारोबार में Sensex 844 अंक लुढ़का, Nifty भी फिसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bombay Stock Exchange

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 13 जनवरी 2025 (11:36 IST)
Share Market Update : आज भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल देखने को मिला था। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर और निफ्टी 258.8 अंक फिसलकर 23,172.70 अंक पर आ गया।
ALSO READ: Share Market Today: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट
खबरों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल देखने को मिला था।
ALSO READ: Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, Sensex 241 अंक फिसला, Nifty भी 23500 के नीचे
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर और निफ्टी 258.8 अंक फिसलकर 23,172.70 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी में 75 अंकों की तेजी देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी ने आज अपना उच्चतम स्तर 23,270 बनाया।
ALSO READ: Share Bazaar में नहीं थम रही गिरावट, Sensex 528 अंक लुढ़का, Nifty भी रहा नुकसान में
हालांकि कुछ समय बाद ही निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। आज निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल, लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ का आज पहला दिन है। यह आईपीओ 15 जनवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 698 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : कई राज्‍यों में चमकी ठंड, बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट