Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, महंगा पड़ेगा पॉर्न देखना, हो सकते हैं ब्लैकमेल

हमें फॉलो करें सावधान, महंगा पड़ेगा पॉर्न देखना, हो सकते हैं ब्लैकमेल
, मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (14:27 IST)
अगर आप इंटरनेट पर पॉर्न मूवी देखने के आदि है तो यह हरकत आपको खासी महंगी पड़ सकती है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक स्पैमबॉट का पता लगाया है जो कि पोर्न देखते वक्त आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
 
एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस रिकॉर्डिग का इस्तेमाल आपको ब्लैकमेल करने के लिए किया जा सकता है। सामान्यत: इस स्पैमबॉट का इस्तेमाल ईमेल आईडी जुटाने और अनचाहे मेल भेजने में किया जाता है। हैकर्स अब इस स्पैमबॉट की मदद से आपके कंप्यूटर या मोबाइल को एक्सेस करते हैं और पॉर्न देखने पर इसे बॉट कर लेते हैं।
 
मेल में कहा जाता है कि पीड़ित की कॉन्टैक्ट लिस्ट, फोटो, पासवर्ड्स, बैंक अकाउंड डेटा और बाकी डीटेल्स की एक कॉपी बना ली गई है। इसके बाद एक अनजान अकाउंट में पैसे चुकाने पर उसे छोड़ दिया जाता है।
 
फ्रांस में इस स्पैमबॉट का पता लगाया गया और इसका नाम Varenyky है। दरअसल, Varenyky विक्टिम की कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकता है हालांकि यह वेबकैम से रिकॉर्डिंग नहीं कर सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को झंडा फहरा सकते हैं अमित शाह