Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें WhatsApp

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (17:38 IST)
Whatsapp ने फरवरी 2025 के दौरान भारत में 97 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई। इनमें से 14 लाख खातों को किसी भी उपयोगकर्ता के शिकायत करने से पहले ही सक्रिय रूप से बंद कर दिया गया। मेटा के स्वामित्व वाले व्हॉट्सएप ने अपनी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी।
 
व्हॉट्सएप ने कहा कि फरवरी, 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक व्हॉट्सएप ने अपनी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए भारत में 97 लाख से अधिक खाते बंद कर दिए। इनमें से 14 लाख से अधिक खातों को मंच ने किसी भी उपयोगकर्ता की रिपोर्ट से पहले ही सक्रियता दिखाते हुए बंद कर दिया था।
इसके साथ ही व्हॉट्सएप ने मंच का जिम्मेदारी से उपयोग करने के सुझाव भी साझा किए हैं। इसने दूसरे लोगों की सीमाओं का सम्मान करना, थोक एवं स्वचालित संदेशों के साथ स्पैमिंग से बचने और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का जिम्मेदारी से उपयोग करने के बारे में सुझाव दिए हैं। व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को मंच पर सुरक्षित रखने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) और अन्य प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों एवं प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया गया है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि हमारी नवीनतम प्रकाशित रिपोर्ट में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों, उन पर की गई कार्रवाइयों और दुरुपयोग रोकने के लिए व्हॉट्सएप के सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है। (भाषा) Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एन. बीरेन सिंह ने साधा मोहम्मद यूनुस पर निशाना, बयान को बताया मूर्खतापूर्ण टिप्पणियां, जानें क्या है मामला