Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WhatsApp के को-फाउंडर ने कहा- डिलीट कर दो फेसबुक अकाउंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें WhatsApp के को-फाउंडर ने कहा- डिलीट कर दो फेसबुक अकाउंट
, बुधवार, 21 मार्च 2018 (16:17 IST)
पॉलिटिकल डेटा एनालिसिस कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराकर, उसका गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है और इस वजह से फेसबुक मुश्किल में है। भारत सरकार ने भी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक के मुखिया मार्क ज़ुकरबर्ग को बुधवार को चेतावनी दी कि उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले 20 करोड़ भारतीयों के डाटा की चेारी या दुरुपयोग के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा होने पर सरकार उन्हें भारत में तलब भी करेगी।

webdunia
इसी बीच मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने बुधवार को एक ट्वीट करके सभी से अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने को कहा है। एक्टन ने ट्वीट किया है कि यह #deletefacebook का समय है। एक्टन का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब पॉलिटिकल डेटा एनालिसिस कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराकर, उसका गलत इस्तेमाल करने आरोप पे फेसबुक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

फेसबुक ने 2014 में 19 अरब डॉलर में व्हाट्‍सएप को खरीदा था। हालांकि इस डील के बाद भी एक्टन फेसबुक के साथ जुड़े रहे। ब्रायन एक्टन  व्हाट्‍सएप के संस्थापकों में से एक हैं। यूक्रेन के जॉन कोउम के साथ मिलकर उन्होंने दुनिया को यह मैसेंजर एप दिया था। एक्टन याहू के लिए भी काम कर चुके हैं, यहीं जॉन और ब्रायन की मुलाकात हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार ने मार्क जुकरबर्ग को दी चेतावनी