WhatsApp पर Dark Mode Feature को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि WhatsApp ने अभी इस फीचर को रोलआउट नहीं किया है।
WABetaInfo के ट्वीट के अनुसार WhatsApp Dark Mode Feature पर काम कर रहा है। ट्वीट के मुताबिक Dark Mode फीचर को सिर्फ App Bar पर ही टेस्ट किया जा रहा है। ऐप बार WhatsApp का वह एरिया है जो अभी हरे रंग में होता है।
ट्वीट के मुताबिक WhatsApp के कई ऐसे सेक्शंस है, जिसके लिए ये डार्क मोड कैंपेटिबल नहीं है। इसका मतलब है कि इस फीचर के रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है।
WhatsApp का Dark Mode Feature यूजर्स की आंखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस फीचर को ऑन करने पर WhatsApp का बैकग्राउंड कलर ब्लैक हो जाता।
इससे यूज़र्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के WhatsApp करेंगे और उनकी आखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके अतिरिक्त डार्क मोड फीचर से फोन की बैटरी की भी बचत होगी। खबरों के मुताबिक इस फीचर को जून में रोलआउट किया जा सकता है। (Photo courtesy: WABetaInfo Twitter)