Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्‍सएप ने यूजर्स को दिया यह तोहफा

हमें फॉलो करें व्हाट्‍सएप ने यूजर्स को दिया यह तोहफा
, मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (14:44 IST)
व्हाट्‍सएप यूजर्स को एक नया तोहफा मिल गया है। बीटा टेस्टिंग के बाद आखिरकार व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड और आईफोन एप के लिए रंगीन टेक्स्ट स्टेटस पेश कर दिया है। इस फ़ीचर को सबसे पहले फेसबुक द्वारा पिछले साल के आखिर में एंड्रॉयड एप पर जारी किया गया था। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र व्हाट्‍सएप पर एक कलरफुल बैकग्राउंड, फॉन्ट और इमोजी कॉन्बिनेशन के साथ स्टेटस अपडेट कर सकते हैं।
 
एडवीक  की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने रंगीन टेक्स्ट फ़ीचर को एंड्रॉयड और आईओएस के सभी यूज़र के लिए रोल आउट किया जा रहा है। बहरहाल, लेटेस्ट अपडेट पर एप को अपडेट करने के बाद भी सभी यूज़र इस फ़ीचर को अभी नहीं देख पा रहे हैं। एंड्रॉयड और आईओएस पर अभी इसे चरणबद्ध तरीके से एक्टिवेट किया गया है और पूरी तरह से रोल आउट किया जाना बाकी है। जहां कुछ यूज़र इस फ़ीचर को देख पा रहे हैं, वहीं बाकी को भी जल्द ही यह फीचर मिलने लगेगा। आईफोन यूज़र के लिए, नए स्टेटस बार में कैमरा ऑइकन के पास एक पेन आइकन बना हुआ है। पेन ऑइकन पर क्लिक करने से स्टेटस, फॉन्ट चुनने, इमोजी और बैकग्राउंड कलर का विकल्प मिलेगा।
 
टिप्स्टर ने पुष्टि की है कि अभी व्हाट्सएप विंडोज़ फोन और वेब पर यह फ़ीचर सपोर्ट नहीं करता, लेकिन यहां अभी टेक्स्ट स्टेटस व्यू किए जा सकते हैं। इसके अलावा टिप्स्टर का दावा है कि आईफोन ऐप में ज़्यादा स्टिकर सपोर्ट के साथ-साथ बेहतर चैट सर्च फ़ीचर मिलेगा। अभी के लिए स्टिकर डिसेबल कर दिए गए हैं, लेकिन आने वाले रिलीज़ में इन्हें स्विच ऑन कर दिया जाएगा।

व्हाट्‍सएप आईफोन के वर्ज़न v2.17.50 में टाइपिंग बार से टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू करने का विकल्प भी आ गया है। इसके लिए जिस भी फार्मेट में आप लिखना चाहते हैं वहां टैप और होल्ड करें व नीचे दिए गए फ्लोटिंग विकल्प चुनें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जहरीली गैस से चार की मौत