Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जहरीली गैस से चार की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Poisonous gas
सूरजपुर , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (14:18 IST)
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन शौचालय टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से एक पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक आरपी साय ने बताया कि लटोरी गांव निवासी सत्यनारायण कुशवाह के निवास पर निर्माणाधीन शौचालय टैंक में काम के दौरान एक मजदूर गिर कर बेहोश हो गया था। इस मजदूर को उठाने के लिए उसका बेटा भानु अंदर गया, तो वह भी गिर कर बेहोश हो गया। 
 
साय ने बताया कि टैंक में दो लोग गिर जाने की जानकारी मिलने पर मकान मालिक स्वयं एक मजदूर को लेकर टैंक में उतरा, लेकिन वे दोनों भी जहरीली गैस के शिकार हो गए। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर आसपास सुरक्षा के उपाय करवाए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन तलाक पर फैसले से कांग्रेस भी खुश