नई दिल्ली। कांग्रेस ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि यह एक प्रगतिशील कदम है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी तीन तलाक पर न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील कदम है। इससे भारत में मुसलमान समुदाय में महिलाओं को समानता का अधिकार प्राप्त होगा।
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय में तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया और सरकार को छह महीने के भीतर इससे से संबंधित कानून बनाने को कहा।
सचिन ने स्वागत किया : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार एकसा कानून बनाए जिससे देश को एकसूत्र में बांधने का संदेश मिले। पायलट ने बातचीत करते हुए कहा कि तीन तलाक के संबंध में पार्टी उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर अलग अलग समुदायों की अलग अलग राय हो सकती है, लेकिन देश में उच्चतम न्यायालय से बड़ा कोई न्यायालय नहीं है।