WhatsApp ने अपने पेमेंट सर्विस में एक नया फीचर एड किया है। इसमें पैसे भेजने के दौरान उसके पीछे के कारण को भी जोड़ सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स वॉट्सऐप द्वारा क्रिएटेड अलग-अलग आर्टफुल एक्सप्रेशंस का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें आपको बर्थडे, हॉलिडे या फिर गिफ्ट और ट्रैवल के लिए पेमेंट करने को लेकर आर्टफुल एक्सप्रेशंस पहले से ही मिलेंगे।
WhatsApp के मुताबिक इस फीचर अपडेट से दोस्तों या परिवार वालों को पैसे भेजने के दौरान एक एक्सप्रेशन एलिमेंट को जोड़कर के सेंडर और रिसीवर को पर्सनलाइज्ड एक्सप्रेशन देना है।
WhatsApp पेमेंट देश में सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गया है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की साझेदारी में डेवलप किया गया है। यह 227 बैंकों के साथ रियल टाइम पेमेंट सिस्टम ऑफर करता है।
ऐसे बदलें WhatsApp पर पेमेंट बैकग्राउंड
– WhatsApp चैट में अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
– पेमेंट पर टैप करें और जितनी राशि आप भेजना चाहते हैं उसे इंटर करें।
– इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर मौजूद स्टार्स आइकन पर टैप करें और अपने पसंद के बैकग्राउंड चुनें।
– ऐसा करने के बाद UPI PIN दर्ज करें और पेमेंट कर दें।