एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप चलाने वालों के लिए खुशखबरी है। व्हाट्सएप एक बार फिर से नया अपडेट लाने जा रहा है। खबरों के मुताबिक नए अपडेट से मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए वॉइस रिकॉर्डिंग करना बेहद आसान हो जाएगा। उन्हें लंबे वक्त तक रिकॉर्ड ऑइकॉन को प्रेस करके नहीं रखना पड़ेगा। इसी के साथ प्रीव्यू की सुविधा भी मिलेगी।
व्हॉट्सएप इसके लिए ‘लॉक्ड रिकॉर्डिंग’ नाम से नया फीचर जोड़ने जा रहा है। इसकी सहायता से यूजर वॉयस को लॉक कर उसे रिकॉर्ड कर सकेंगे। नए फीचर का फिलहाल एंड्रॉयड के दो बीटा वर्जन (2.18.70 और 2.18.71) पर परीक्षण चल रहा है। तकनीकी रूप से दुरुस्त होने के बाद इसे सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए मार्च के अंत तक लांच कर दिया जाएगा। वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए चैट टेक्स्ट बॉक्स के बगल में लॉकिंग वॉइस का ऑप्शन आएगा।
इसे एक्टिव करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने पिछले कुछ महीनों में बातचीत को ज्यादा सुगम बनाने के लिए कई तरह के अपडेट किए हैं। ताजा अपडेट भी उन्हीं में से एक है। लॉक्ड रिकॉर्डिंग की मदद से यूजर्स अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर एक बार में ही कई लोगों को आसानी से भेज सकेंगे।
प्रीव्यू की भी सुविधा : व्हाट्सएप वॉइस रिकॉर्ड को आसान बनाने के अलावा अन्य सुविधा भी मुहैया कराएगा। यूजर लॉक्ड रिकॉर्डिंग से आवाज को रिकॉर्ड करने के बाद उसका प्रीव्यू भी सुन सकेंगे। इसकी सहायता से रिकॉर्डिंग में किसी तरह की गड़बड़ी का पता चल सकेगा। ऐसे में पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वॉयस रिकॉर्ड को भेजने का विकल्प होगा। किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे ‘किल’किया जा सकेगा। व्हाट्सएप आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (IOS) पर पहले से ही यह सुविधा दे रहा है। आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स लॉक्ड रिकॉर्डिंग की सुविधा पहले से ही उठा रहे हैं। हालांकि अभी तक यह बताया नहीं गया कि एंड्रायड यूजर्स को यह सुविधा कब से शुरू होगी।