Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Twitter ब्लू टिक के लिए पैमेंट नहीं करेगा व्हाइट हाउस, कई बड़ी संस्थाओं ने भी किया इंकार

हमें फॉलो करें Twitter ब्लू टिक के लिए पैमेंट नहीं करेगा व्हाइट हाउस, कई बड़ी संस्थाओं ने भी किया इंकार
, सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (17:25 IST)
वॉशिंगटन। ट्विटर (Twitter) अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को आगे बढ़ाते हुए कई लोकप्रिय संस्थाओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है। और इस ब्लू टिक हटने वाले अकाउंट में न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट के अकाउंट भी शामिल हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक व्हाइट हाउस ने ट्विटर ब्लू टिक के लिए पेमेंट करने से मना कर दिया है।

सीएनएन के ओलिवर डार्सी के अनुसार द न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट, पोलिटिको, वोक्स मीडिया, बज़फीड और अन्य पब्लिशर्स अपने पत्रकारों को ट्विटर पर वैरिफाइड करने के लिए पैमेंट नहीं करने का फैसला किया है। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलोन मस्क ने घोषणा की थी कि लीगेसी सत्यापित खातों से प्रतिष्ठित ब्लू टिक को 1 अप्रैल से हटा दिया जाएगा। 
 
भारत में इतनी है सब्सक्रिप्शन की कीमत :  भारत में ट्विटर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपए है। वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपए है। 6 हजार 800 रुपये में सालाना सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।

पहले ट्विटर ब्लू टिक सिर्फ प्रसिद्ध लोगों को दी जाती थी, इसमें नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, मशहूर हस्तियां, वैज्ञानिक आदि शामिल थे, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति पैमेंट कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। Edited By : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maruti ने बंद किया अपनी इस सबसे सस्ती कार का प्रोडक्शन, 23 सालों तक किया था एकतरफा राज