Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

Xiaomi का धमाकेदार ऑफर, Free दे रहा है 32 इंच टीवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें MI TV
, बुधवार, 6 मई 2020 (17:48 IST)
लॉकडाउन के बाद कई जगह बाजार खुलने के बाद अलग-अलग कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर ला रही हैं। इसी तरह Xiaomi एक धमाकेदार ऑफर लाई है।

इसमें ग्राहकों को 32 इंच Mi TV बिलकुल फ्री दिया जा रहा है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ चीन में ही दिया जा रहा है। हो सकता है आने वाले दिनों में यह ऑफर भारत में दिया जाए। हालांकि फ्री टीवी पाने के लिए आपको पहले इससे कुछ खरीदना होगा।

32 इंच मी टीवी सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो कंपनी की हाई एंड Mi ART TV खरीदेंगे। Mi ART TV कंपनी का 65 इंच डिस्प्ले वाला प्रीमियम स्मार्ट टेलीविजन है। कंपनी प्रीमियम स्मार्ट टीवी की सेल बूस्ट करने के लिए कंपनी यह स्कीम लेकर आई है।

इसमें आप प्रीमियम स्मार्ट TV के साथ अफोर्डेबल स्मार्ट TV फ्री पा सकते हैं। चीन में इस टीवी की कीमत 6,999 युआन यानी करीब 75,000 रुपए है।

फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। टीवी से आप स्मार्ट फोन के साथ-साथ स्मार्ट होम प्रॉडक्ट्स भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह टीवी बहुत ही पतला है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। टीवी में 4G/5G ड्यूल बैंड वाई फाई और ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&K : 12 लाख के इनामी रियाज नायकू समेत 5 आतंकियों का खात्मा, 1 जिंदा पकड़ा, 2 स्थानों पर हुई मुठभेड़