Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मार्टफोन में नकली बैटरी होने पर मिलेगी वॉर्निंग, Xiaomi करने जा रही है बड़ा बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्मार्टफोन में नकली बैटरी होने पर मिलेगी वॉर्निंग, Xiaomi करने जा रही है बड़ा बदलाव
, गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (18:43 IST)
Xiaomi अपने स्मार्टफोन में बैटरी से जुड़ा बदलाव करने जा रही है। खबरों के मुताबिक Xiaomi अब अपने स्मार्टफोन्स में नकली बैटरी के प्रयोग पर रोक लगाने वाली है।

नकली बैटरी से फोन की स्पीड पर प्रभाव पड़ता है। कंपनी के इस कदम से काफी हद तक अनाधिकृत सर्विस सेंटर्स पर भी रोक लग सकेगी।
 
कंपनी एक खास प्रोग्राम या ऐल्गोरिदम भी तैयार कर रही है, इससे फोन की बैटरी की ओरिजनैलिटी को भी बरकरार रखा जा सकेगा। यह प्रोग्राम फोन में नकली बैटरी लगे होने पर उसकी पहचान कर लेगा और यूजर को वॉर्निंग देगा। 
 
XDA Developers के एक्सपर्ट्स के मुताबिक उन्होंने Mi Security 5.6.0 एप्लीकेशन को अच्छे से पढ़ा है। इसमें उन्हें नई बैटरी और चार्जिंग सेटिंग्स के बारे में पता चला।
 
टेक वेबसाइट्‍स की खबरों के मुताबिक कंपनी अब फोन में नकली बैटरी लगे होने पर स्क्रीन पर वॉर्निंग डिस्प्ले करेगी और इससे फोन की प्रोसेसिंग पर भी असर पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी अलर्ट