Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
, गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (18:20 IST)
लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। यह जानकारी मौसम विभाग ने गुरुवार को दी।

मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि मेहदावल (संत कबीर नगर) में 13 सेंटीमीटर, गोरखपुर और डूमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) में 11-11 सेमी बारिश हुई, जबकि श्रावस्ती में 10 सेमी, निकलौल (महाराजगंज) और बांसी (सिद्धार्थ नगर) में नौ-नौ सेमी बारिश हुई।

इसी तरह, बलरामपुर और खलीलाबाद (संत कबीर नगर) में प्रत्‍येक में 8 सेमी; बर्डघाट (गोरखपुर) और पलिया कलां (खीरी) में 6-6 सेमी, जबकि कुशी नगर, अकबरपुर (अंबेडकर नगर) और रिगोली (गोरखपुर) में प्रत्‍येक में 5 सेमी बारिश हुई।
ALSO READ: सरकार ने बताया, क्‍यों वैक्‍सीन से ज्‍यादा जरूरी है मास्‍क, आने वाले 2 महीने है अहम
राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान आगरा में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती में 21 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Afghanistan : पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को तालिबान ने किया नजरबंद