Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नवमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल नवमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- श्री सीता-जानकी नवमी, संत भूराभगत ज.
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

धूमधाम से मनेगा भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन समारोह

Advertiesment
हमें फॉलो करें mahavir swami janam vachan
* महावीर स्वामी के जन्मोत्सव का वाचन
 
श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व के तहत मंगलवार, 22 अगस्त 2017 को भगवान महावीर का जन्मवाचन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। 
 
इस अवसर पर अचिंत्य चिंतामणि कल्पसूत्र शास्त्र में उल्लेखित महावीर जन्म के वृत्तांत का वाचन साधु-साध्वी के मुखारविंद से होगा। इस महापर्व के अंतर्गत कल्पसूत्र में उल्लेखित  भगवान महावीर के जन्म-प्रसंग का वाचन सुनाया जाएगा। 
 
श्वेताम्बर मान्यता के अनुसार माता त्रिशला ने भगवान के जन्म के पूर्व जो 14 महास्वप्न देखे थे, वे 14 रजत स्वप्न आकाश मार्ग से उतारे जाएंगे। स्थानक भवन में विराजित  साध्वी मंडल भगवान महावीर के जन्म उत्सव का विवरण व माता त्रिशला को आए 14  सपनों के महत्व को प्रतिपादित कर अपने विचार व्यक्त करेंगे। 
 
जन्मोत्सव के दौरान माता त्रिशला को आए 14 स्वप्नों की बोलियां लगाकर उन्हें प्रतिष्ठित किया जाएगा। जन्म की खुशी में श्रद्धालुजन एक-दूसरे को केशरिया छापे भी लगाएंगे व  प्रभावना भी वितरित की जाएंगी। बाल प्रभु महावीर को पालने में झुलाया जाएगा तथा रात्रि जागरण होगा। शाम को भगवान महावीर की 108 दीपकों से आरती होगी। पर्वाधिराज  पर्युषण महापर्व के 5वें दिन देश-विदेश में भी भगवान महावीर का जन्म वाचन समारोह  (महोत्सव) मनाया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोमवार के शुभ और कल्याणकारी उपाय, राशि अनुसार...