Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jammu Kashmir Elections Voting : जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 65 प्रतिशत तक मतदान, मतदान केंद्रों पर दिखीं लंबी कतारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें jammu kashmir election

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू/श्रीनगर , मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (19:03 IST)
Jammu and Kashmir : 65.48 pc voter turnout till 5pm in phase 3 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक औसतन 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सर्वाधिक वोट छंब विधानसभा सीट पर डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत और बारामूला में सबसे कम 55.73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बांदीपोरा जिले में 63.33,जम्मू में 66.79, कठुआ में 70.53, कुपवाड़ा में 62.76 और सांबा जिले में 72.41 प्रतिशत मतदान हुआ। 
सुबह से दिखी लंबी कतारें : सुबह से ही बांदीपुरा में डंगेरपोरा और संबल के हाजिल इलाके में मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। अन्य इलाकों से भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की रिपोर्ट मिल रही हैं। आयोग ने शांतिपूर्ण और अच्छे वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए हरसंभव व्यवस्था की है। मतदान के दौरान अभी तक कहीं से किसी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने या किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
केन्द्र शासित प्रदेश की कुल 90 सीटों में से पहले दो चरणों में 18 सितंबर और 25 सितंबर को क्रमश: 24 और 26 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए  हैं। पहले चरण में 61.38 और दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आयेंगे और चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को संपन्न हो जाएगी।
webdunia
सीटों पर कितना मतदान : कश्मीर संभाग की जिन 16 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, वे करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागुरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज (सुरक्षित) हैं। वहीं जम्मू संभाग की जिन 24 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वे उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (सुरक्षित), बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़ (सुरक्षित), सांबा, विजयपुर, बिश्नाह (सुरक्षित), सुचेतगढ़ (सुरक्षित), आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (सुरक्षित), अखनूर (सुरक्षित) और छंब हैं। तीसरे चरण के लिए 5060 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
 
आयोग के मुताबिक इस दौरान छंब विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 77.25 और सोपोर में सबसे कम 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अखनूर में 76.28, बाहू में 57.07, बांदीपोरा में 58.60, बनी में 71.24, बारामूला में 47.95, बसोहली में 67.24, बिल्लावर में 69.64, बिशनाह(सुरक्षित) में 72.75, चेनानी में 73.79, गुलमर्ग में 64.19, गुरेज (सु) में 75.89, हंदवाडा में 69.06, हीरा नगर में 71.18, जम्मू पूर्व में 60.21, जम्मू उत्तर में 60.79, जम्मू पश्चिम में 56.31, जसरोटा में 71.79, करनाह में 66.30, कठुआ (सु) में 61.49, कुपवाड़ा में 59.68, लंगेट में 59.81, लोलाब में 61.22, मढ (सु) में 76.10, नगरोटा में 72.94, पट्टन में 60.87, आर एस पुरा-जम्मू दक्षिण में 61.65, रफियाबाद में 58.39, रामगढ़(सु) में 73.10, रामनगर (सुरक्षित) में 70.38, सांबा में 71.16, सोनावारी में 65.56, सुचेतगढ़ (सु) में 68.02, त्रेहगाम में 62.27, उधमपुर पूर्व में 74.07, उधमपुर पश्चिम में 73.20, उरी में 64.81, विजयपुर में 73.05 और वागूर-क्रीरी में 56.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात जिलों की 40 सीटों पर 39 लाख से अधिक मतदाता आज 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन में बंद करेंगे। उत्तर कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण में केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है। प्रदेश के हर मतदान केंद्र पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, ताकि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें।

लोकसभा से ज्यादा प्रतिशत : जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान 2024 के लोकसभा चुनाव से भी ज़्यादा रहा। इन विधानसभा चुनावों में पहले चरण में 7 जिलों में 61.38% मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह 60% था। इसी तरह, दूसरे चरण में जिन 6 जिलों में मतदान हुआ, वहां इन विधानसभा चुनावों में 57.31% मतदान हुआ और 2024 के लोकसभा चुनावों में 52.17% मतदान हुआ।

कहीं भी नहीं हुआ पुनर्मतदान :  जम्मू कश्मीर में मंगलवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अब तक कोई पुनर्मतदान नहीं हुआ है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि 2014 में विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 2024 में 90 हो जाने के बावजूद इस बार चुनाव 3 चरणों में पूरे किए गए जबकि 2014 में 5 चरणों में पूरे किए गए थे।
 
निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव से संबंधित कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई बड़ी घटना नहीं घटी। यह 2014 की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। 2014 में 170 से अधिक घटनाएं घटी थीं जिनमें से 87 घटनाएं मतदान के दिन हुई थीं। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन चुनावों में राजनीतिक पदाधिकारियों की मनमाने ढंग से निरोधात्मक हिरासत से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है, जो अभूतपूर्व है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में धन और बाहुबल की भूमिका को काफी हद तक कम कर दिया गया है।  इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम रहीम को पैरोल और केजरीवाल की रिहाई को लेकर क्या बोले रॉबर्ट वाद्रा