Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल और खरगे

हमें फॉलो करें विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल और खरगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 अगस्त 2024 (20:59 IST)
श्रीनगर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 2 दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। कांग्रेस के ये दोनों नेता इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशेंगे।

 
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी और खरगे 18 सितंबर से 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठकों के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं के लिए कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है।

 
कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता गुरुवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यापक चर्चा करेंगे। ये बैठकें सुबह 10 बजे शुरू होंगी जिसके बाद दोनों नेता (राहुल और खरगे) द्वारा यहां मीडिया से बातचीत करने की संभावना है। चुनाव पूर्व संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के शीर्ष नेतृत्व से भी उनके मुलाकात करने की संभावना है।
 
जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे : श्रीनगर में बातचीत करने के बाद राहुल और खरगे गुरुवार दोपहर जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि खरगे और राहुल चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी के बारे में कार्यकर्ताओं से पूरी जानकारी लेंगे। ये चुनाव केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं।
 
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी से अपने दौरे के समय अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए पर अपनी पार्टी (कांग्रेस) का रुख स्पष्ट करने को कहा। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी का दौरा उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा क्षेत्र में लाए गए 'शांति और विकास' से अवगत कराएगा। चुघ भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रभारी भी हैं।

 
उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेतृत्व की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि 3 परिवार पिछले कई दशकों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद की चिंगारी भड़का रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी पार्टी का भाजपा को झटका, सभी 90 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार