Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BJP ने राम माधव और जी किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त

हमें फॉलो करें ram madhav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (22:12 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माधव और रेड्डी को जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। इसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 3 चरणों में चुनाव होंगे : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 3 चरणों में चुनाव होंगे। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस पूर्ववर्ती राज्य में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद लगभग 1 दशक बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

 
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 26 और 40 सीटों पर मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 के नवंबर-दिसंबर में 5 चरणों में हुआ था। तब यह एक राज्य था और लद्दाख इसका हिस्सा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jammu and Kashmir elections : आयोग ने जारी की पहले चरण की अधिसूचना, नेताओं में पाला बदलने की होड़