Amarnath Yatra: कश्मीर में भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नुनवान और बालटाल ( Nunwan and Baltal) आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से गुरुवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी।ALSO READ: Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
यह तीर्थयात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।(भाषा)