Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Amarnath Yatra : बालटाल के रास्ते फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम मार्ग से अब भी निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Baba Amarnath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (11:29 IST)
Baba Amarnath Yatra : भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) गुरुवार को बालटाल मार्ग से फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने बताया कि पहलगाम मार्ग (Pahalgam route) पर तत्काल रखरखाव व मरम्मत कार्य किए जाने के कारण इस मार्ग से यात्रा स्थगित है। कश्मीर में मूसलधार बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही असुरक्षित हो गई थी जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी।ALSO READ: Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू
 
बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई : एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी।ALSO READ: Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल

अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले को जाने की अनुमति नहीं होगी। इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक यात्री गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। तीन जुलाई से शुरू हुई वार्षिक यात्रा नौ अगस्त को समाप्त होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालेगांव ब्लास्ट मामले में बड़ा फैसला, साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी बरी