Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक घुसपैठिया ढेर, कुलगाम में भी एक आतंकी मार गिराया

हमें फॉलो करें इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक घुसपैठिया ढेर, कुलगाम में भी एक आतंकी मार गिराया
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 27 जून 2022 (17:12 IST)
जम्मू। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने 1 पाक घुसपैठिए को मारकर अमरनाथ यात्रा से पहले यात्रा में खलल डालने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कुलगाम में भी 1 आतंकी को जारी मुठभेड़ में मार गिराया गया था जबकि 2 अन्य के साथ मुठभेड़ चल रही थी।
 
पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर 1 पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया है। मारे गए घुसपैठिए की फिलहाल अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। भारत-पाक सीमा के आसपास के इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान भी छेड़ दिया है।

 
इस बीच कुलगाम में पुलिस और सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कुलगाम के नवपोरा-खेरपोरा के बीचोबीच स्थित तरुबजी इलाके में आतंकी छिपे थे। जैसे ही सुरक्षाबल वहां से गुजरे तो छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
 
सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चेतावनी को अनसुना किया और फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। समाचार भिजवाए जाने तक 1 अज्ञात आतंकी को ढेर कर दिया गया था जबकि 2 अन्य के साथ मुठभेड़ जारी थी।(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार तीसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 433 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत