Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को मिला था सेना मेडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें anantnag encounter
, गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (09:22 IST)
Anantnag news : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को हाल ही में मिला था सेना मेडल।
 
जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।'
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए थे। 
 
अधिकारियों ने कहा कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
 
अनंतनाग मुठभेड़ में वीर गति को प्राप्त कर्नल मनप्रीत सिंह के ससुर जगदेव सिंह ने बताया कि हमें इस बारे में कल शाम पता चला। उनके दो बच्चे हैं। अभी उनको सेना मेडल भी मिला था। बताया जा रहा है कि 4-5 बजे तक उनका शव मोहाली पहुंच जाएगा। अभी उनकी पत्नी कुछ बोलने की हालात में नहीं है।
 
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, मेजर आशीष धोनक के चाचा दिलावर सिंह ने बताया कि वे अपने माता-पिता का अकेला बेटा था, उनकी 3 बहनें थी। आशीष की एक 2.5 साल की बेटी भी है। वे अक्टूबर में घर आने वाले थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: IMD ने जताया भारी बारिश का अनुमान, छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली से 4 लोगों की मौत