Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना का एक जवान घायल

राजौरी के बट्टल सेक्टर में घुसपैठियों से मुठभेड़ जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना का एक जवान घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (08:53 IST)
Jammu Kashmir news in hindi : सेना ने मंगलवार को बताया कि राजौरी जिले के बट्टल सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई, जबकि सेना का एक जवान भी घायल हो गया।
 
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सेना ने लिखा कि अलर्ट सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
 
सेना ने बताया कि भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया। पोस्ट में लिखा है कि ऑपरेशन जारी है।  घुसपैठ की कोशिश के बाद एलओसी पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
 
जबरदस्त गोलीबारी के बीच सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, लेकिन घटना में एक सैनिक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए बजट में मोदी सरकार को किन क्षेत्रों में ध्यान देने की है जरूरत