Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का जवान जख्‍मी

Advertiesment
हमें फॉलो करें punch encounter

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (11:02 IST)
Jammu encounter news : जम्मू के पुंछ जिले के सुरनकोट के लसाना इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोमवार रात को आतंकियों की खबर मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग की, जिसमें रोमियो फोर्स का एक जवान घायल हो गया। मुठभेड़ पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के पास हुई।
 
जानकारी के लिए पिछले एक महीने से जम्‍मू संभाग पूरी तरह से इसलिए गर्माया हुआ है क्‍योंकि उसके दस जिलों में आतंकियों के देखे जाने, उनसे मुठभेड़ों और उनकी मौतों का सिलसिला रूक नहीं पा रहा है।
 
भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि ऑपरेशन 'लसाना' के तहत, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ तालमेल बिठाते हुए, जवानों ने लसाना इलाके में आतंकियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया है। सेना ने बताया कि कल रात आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया था, और इस अभियान में अतिरिक्त सैनिकों की मदद भी ली गई।
 
अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में एक सेना का जवान घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। सेना ने कहा है कि और सैनिकों को मौके पर भेजा गया है। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
 
जम्मू स्थित वॉइट नाइट कॉर्प्स ने एक्‍स पर पोस्ट किया कि कल रात लसाना, सुरनकोट में पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क हुआ। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है, और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
 
व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि ‘ऑपरेशन लसाना’ के तहत सुरनकोट के लसाना इलाके में कल रात पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई। इलाके में और जवान भेजे गए हैं और तलाशी अभियान जारी है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात लसान क्षेत्र में सेना की एक टोह (गश्ती) पार्टी अपनी ड्यूटी पर थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोलीबारी शुरू की। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद संदिग्ध आतंकी जंगल की ओर भाग गए। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
 
घटना के बाद सेना और पुलिस ने मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है। संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को देने के लिए कहा गया है।
 
इस घटना के बाद पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सेना और पुलिस के जवान राजमार्ग पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं। वाहनों में सवार लोगों की पहचान और सामान की तलाशी की जा रही है। इससे राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात धीमा रहा, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
 
जानकारी के लिए पिछले हफ्ते, किश्तवाड़ जिले में तीन दिन चले आतंकवाद विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने बताया कि मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद का एक बड़ा कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं।
 
 
इसके अलावा, 23 मार्च को कठुआ जिले के सान्याल गांव में पांच आतंकवादियों का एक समूह देखा गया था। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर है। माना जा रहा है कि ये आतंकी हाल ही में पाकिस्तान से घुसपैठ करके आए थे।
 
बीते दिनों, किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में हुई एक मुठभेड़ में भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से एक अमेरिकी एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे। इनमें एक एम4 राइफल, दो एके-47 राइफलें, 11 मैगजीन, 65 एम4 गोलियां और 56 एके-47 गोलियां शामिल थीं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा? ईमेल पर दी RDX धमाके की धमकी