Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से 4 दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़

कठुआ जिले के जंगली इलाकों में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर बहुस्तरीय तलाशी अभियान बुधवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा था और आज 5वें दिन आतंकियों को घेर लिय

Advertiesment
हमें फॉलो करें हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से 4 दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (10:48 IST)
firing between security forces and terrorists: 4 दिन पहले हीरानगर के सन्‍याल गांव से जो 4 से 5 आतंकी मुठभेड़ के बाद बाद निकले थे, उनके साथ कुछ देर पहले सुरक्षाबलों (security forces ) की मुठभेड़ शुरू हो गई है। वे सभी कठुआ जिले के जुठाना गांव में छिपे हुए मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों (errorists) को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। वे जुठाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थे, जहां सर्च ऑपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। ये आतंकवादी जैश संगठन से जुड़े हुए बताए गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी की सूचना है।ALSO READ: Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद
 
जानकारी के लिए कठुआ जिले के जंगली इलाकों में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर बहुस्तरीय तलाशी अभियान बुधवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा था और आज 5वें दिन आतंकियों को घेर लिया गया है। याद रहे एक स्थानीय महिला ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी थी कि जिले के डिंग अंब बेल्ट में खाना खाते समय सेना की वर्दी में 2 लोगों ने उससे पानी मांगा जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।ALSO READ: अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी : अमित शाह
 
सांबा-कठुआ सेक्शन में सुरक्षा बढ़ाई : अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा-कठुआ सेक्शन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सन्याल से डिंग अंब और उससे आगे कई इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है, जो कई किलोमीटर तक फैला हुआ है। तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ के इस अभियान में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।ALSO READ: पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अबू कताल की हत्या, रियासी हमले का था मास्टरमाइंड
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने कई इलाकों में कई लोगों से पूछताछ की है और पूछताछ के लिए 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है जबकि मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 2 ग्रेनेड बरामद किए। सान्याल के जंगलों में गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों के बड़े भंडार के बीच मिले ट्रैकसूट, पिछले साल जून और अगस्त में अस्सर के जंगलों और डोडा में मारे गए 4 जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा पहने गए ट्रैकसूट के समान थे।
 
स्थानीय लोग सुरक्षा बलों के अभियान में शामिल हो गए : क्षेत्र के स्थानीय लोग सुरक्षा बलों के अभियान में शामिल हो गए हैं और अन्य क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने और अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की किसी भी गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है। कई ग्रामीणों ने लोगों से अपने क्षेत्रों में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी देने के लिए आगे आने का अनुरोध किया है।
 
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों और एक नर्सरी में छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 5 किलोमीटर दूर सान्याल गांव में एक नर्सरी में 'ढोक' (स्थानीय बाड़े) के अंदर छिपे आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को पेंसिल शार्पनर से किया घायल, जानिए क्या है मामला?