Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में जुलाई में 13 जवान शहीद, 12 आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें kashmir encounter

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (13:05 IST)
Jammu Kashmir news : जम्मू-कश्मीर में जुलाई के महीने में 8 एनकाउंटर और 5 आतंकवादी हमलों में 25 लोगों की मौत हुई है। इसी महीने आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 11 सैनिक और एक नागरिक भी घायल हो गए। राज्य में सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
 
उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने जम्मू-कश्मीर में 6 घुसपैठियों समेत 12 आतंकवादी मारे गए। जम्मू क्षेत्र में 10 जवान शहीद हो गए जबकि कश्मीर घाटी में 3 मुठभेड़ों में 3 जवान शहीद हो गए।
 
संयुक्त बलों ने इस महीने 6 घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिन्नीबल और मोदेरगाम गांवों में हुई दोहरी मुठभेड़ों में 6 स्थानीय आतंकवादी मारे गए।
 
8 मुठभेड़ों में से 5 कश्मीर घाटी में हुईं। 2 मुठभेड़ कुलगाम में और 3 मुठभेड़ सीमांत जिले कुपवाड़ा में हुईं। डोडा में 2 और जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में एक मुठभेड़ हुई। आतंकियों ने डोडा, उधमपुर, राजौरी और कठुआ समेत जम्मू क्षेत्र में 5 हमले किए। इस महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी सबसे ज्यादा घटनाएं हुईं।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पीकर ने कहा- पप्पू यादव जी बैठ जाइए... और सदन में लगने लगे ठहाके