Terror threat on Independence Day in J&K: हालांकि इस बार के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले (terrorist attack) का खतरा सिर चढ़कर बोल रहा है और समाचार भिजवाए जाने तक 6 से 7 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ें जारी थीं। पर बावजूद इसके, पहली बार श्रीनगर (Srinagar) शहर में तलाशी अभियान में ढील और नरमी देखी गई है।
यह बात अलग है कि 15 अगस्त को सभी आधिकारिक समारोहों के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर का सुरक्षा ग्रिड उच्चतम स्तर के अलर्ट पर है। सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर शहर में पहली बार तलाशी अभियान में ढील और नरमी देखी जा रही है जबकि बख्शी स्टेडियम के मुख्य आयोजन स्थल को पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों खासकर पुलिस और विशेष सुरक्षा गार्ड (एसएसजी) द्वारा मजबूत किया गया है।
श्रीनगर में लगभग शून्य तलाशी : लाल चौक के एक दुकानदार गुलाम कादिर ने बताया कि हमें लगा कि पहली बार श्रीनगर में लगभग शून्य तलाशी है। लोग बिना किसी परेशानी के शहर में स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना था कि समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार के मद्देनजर तलाशी में ढील देना और नरमी बरतना संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम को मजबूत किया गया है और आस-पास की इमारतों में शार्प शूटरों को तैनात किया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे जबकि उनके सलाहकार आरआर भटनागर मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू में परेड की सलामी लेंगे।
इस बीच कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बिरदी ने कहा कि पुलिस कश्मीर में उभरती सुरक्षा चुनौतियों से पूरी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि हालिया आतंकी गतिविधियों को देखते हुए कश्मीर में 15 अगस्त के समारोहों को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए एक सघन सुरक्षा योजना तैयार की गई है।
15 अगस्त के लिए सघन सुरक्षा योजना तैयार : 15 अगस्त के मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलिस हालिया आतंकी गतिविधियों से वाकिफ है और इसे ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के सुचारु आयोजन के लिए एक सघन सुरक्षा योजना तैयार की गई है।
उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल पर फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लेने के बाद कहा कि हमें हालिया आतंकी गतिविधियों की जानकारी है। कोकरनाग में अभियान जारी है इसलिए हमने 15 अगस्त को पूरे कश्मीर में सुचारु रूप से समारोह आयोजित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। एलजी मनोज सिन्हा बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे जबकि उनके एक सलाहकार जम्मू में परेड की सलामी लेंगे।
Edited by: Ravindra Gupta