Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

J&K: उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जवानों की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया

हमें फॉलो करें J&K: उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जवानों की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया
श्रीनगर , गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (15:04 IST)
Mehbooba Mufti & Omar Abdullah : पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवानों के शहीद होने पर गुरुवार को दु:ख व्यक्त किया।
 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार के झूठे दावों के बावजूद कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाते देखना दिल दहला देने वाला है।
 
उन्होंने कहा कि इस दिखावे की कीमत उन्हें और निर्दोष नागरिकों को चुकानी पड़ रही है। उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने बुधवार देर रात 'एक्स' पर कहा कि राजौरी से भयानक खबर! जहां 2 अधिकारियों सहित 4 जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी है।
 
पीर पंजाल क्षेत्र के अब तक शांतिपूर्ण रहे इलाकों में आतंकवाद फैलाने के निरंतर प्रयासों की निंदा करते हुए मैं उन जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज सर्वोच्च बलिदान दिया। बुधवार को शुरू हुई मुठभेड़ में 1 आतंकवादी भी मारा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार को पत्र, हलाल सर्टिफिकेट पर रोक की मांग