Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर के लिए बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द ही होगा उद्घाटन, पीएम मोदी के आने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है और जुलाई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें vande bharat
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , सोमवार, 3 मार्च 2025 (12:41 IST)
Vande Bharat Express in Kashmir: कश्मीर के लिए बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का जल्द ही उद्घाटन होने वाला है, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना के पूरा होने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन को कटड़ा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं, हालांकि उद्घाटन की सही तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ है।ALSO READ: रेलवे ने इतिहास रचा, कश्मीर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
 
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन पहले होने की उम्मीद : उन्होंने कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण कार्य पूरा होने से पहले उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन होने की उम्मीद है। वे कहते थे कि एक बार अंतिम कार्यक्रम की पुष्टि हो जाने के बाद, इसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।
 
वंदे भारत एक्सप्रेस को विशेष रूप से डिजाइन किया गया : उपाध्याय के बकौल उद्घाटन की तैयारियां अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सब कुछ तैयार है। ट्रेन सेवा क्षेत्र में कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। वंदे भारत एक्सप्रेस को चरम मौसम की स्थिति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो विशेष रूप से कश्मीर की कठोर सर्दियों के दौरान एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करता है। उपाध्याय कहते थे कि यह ट्रेन चरम मौसम को संभालने के लिए बनाई गई है, जो सबसे ठंडे महीनों में भी सुगम यात्रा सुनिश्चित करती है। यह यात्रियों के लिए सुरक्षा और आराम दोनों को बढ़ाएगी।ALSO READ: इस वंदे भारत में सिर्फ शाकाहारी भोजन को मिली हरी झंडी, जानिए क्यों नहीं परोसा जाएगा नॉन वेज
 
स्टेशनों पर महत्वपूर्ण उन्नयन किया जा रहा : रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि मार्ग के साथ-साथ स्टेशनों पर महत्वपूर्ण उन्नयन किया जा रहा है जिसमें मजबूत सुरक्षा उपाय और पटरियों और ट्रेन प्रणालियों पर अंतिम सुरक्षा जांच शामिल है। यात्रियों के लिए एक सुगम और सुखद अनुभव सुनिश्चित करने के लिए यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
 
webdunia
चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है : उपाध्याय कहते थे कि कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है, जो कनेक्टिविटी और पहुंच में काफी सुधार करेगा। कटड़ा और बारामुल्ला के बीच 326 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है और इसमें रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है। इस लाइन में कई लंबी और छोटी सुरंगें भी शामिल हैं।ALSO READ: रूस में बनेंगे स्लीपर कोच, 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट से मिलेगी वंदे भारत ट्रेन परियोजना को रफ्तार
 
41,000 करोड़ रुपए की यह परियोजना दिसंबर 2024 में पूरी हो गई : जानकारी के लिए 41,000 करोड़ रुपए की यह परियोजना दिसंबर 2024 में पूरी हो गई और आने वाले महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है और जुलाई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाना, बुनियादी ढांचे में सुधार करना और आधुनिक मानकों को पूरा करना है।
 
जानकारी के लिए 4 अमृत स्टेशन (बडगाम, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और उधमपुर) को भी ₹ 292.5 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है। बुनियादी ढांचे के उन्नयन में 6 नए रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज शामिल हैं। 2014 के बाद से स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है जिसमें 28 स्टेशनों पर 5 लिफ्ट, 6 एस्केलेटर और वाई-फाई शामिल हैं।
 
याद रहे कि वर्तमान में 2 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो जम्मू और कश्मीर में 4 अद्वितीय ठहरावों के साथ 3 जिलों को कवर करती हैं। इससे पहले फरवरी 2025 में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि श्रीनगर लाइन के लिए वाणिज्यिक संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रांसशिपमेंट से गुजरना होगा। उन्होंने पुष्टि की कि यूएसबीआरएल पर सभी परीक्षण पूरे हो चुके हैं तथा रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: हाईकोर्ट पहुंचीं पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच, 4 मार्च तक राहत