Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NIA ने पोस्टर लगाकर मांगी टीआरएफ के 4 आतंकियों के बारे में जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें NIA ने पोस्टर लगाकर मांगी टीआरएफ के 4 आतंकियों के बारे में जानकारी
, शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (16:33 IST)
श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर 'द रीज़िस्टन्स फ्रंट' (टीआरएफ) के 4 आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है। यह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। अधिकारियों ने बताया कि 4 में से 2 आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक हैं और वे भारत में हिंसा को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को कट्टर बनाने, भड़काने और भर्ती करने की साज़िश के मामले में वांछित हैं।
 
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने चारों आतंकवादियों पर 10-10 लाख रुपए का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टर में पाकिस्तान में सिंध के नवाब शाह का रहने वाला सलीम रहमानी उर्फ 'अबू साद' और कसूर में शांगमंगा का रहने वाला सैफुल्ला साजिद जट्ट और उनके स्थानीय सहयोगियों श्रीनगर निवासी सज्जाद गुल और कुलगाम के रेदवानी पाईन निवासी बासित अहमद डार के बारे में जानकारी मांगी गई है।
 
एनआईए ने अपने ई-मेल का पता, फोन नंबर और व्हाट्सएप व टेलीग्राम नंबर साझा कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। इसने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान को लगा अदालत का झटका, 6 साल पुराने मानहानि मामले में याचिका खारिज