Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल नहीं किया तो उमर नहीं लड़ेंगे चुनाव : फारूक अब्दुल्ला

हमें फॉलो करें Farooq Abdullah
, गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (21:56 IST)
श्रीनगर। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बडगाम जिले में फारूक ने कहा, उमर अब्दुल्ला पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वह विधानसभा चुनाव में उमर के नहीं लड़ने की अटकलों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। पार्टी की ओर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने के सवाल पर लोकसभा सांसद फारूक ने कहा कि यह जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रहें।
webdunia

फारूक ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि नेकां की ओर से नामित विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रजामंदी मिलेगी। उन्होंने साफ कर दिया कि अभी किसी को विधायक उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अब भी थोड़ी दूर है। फारूक ने कहा, चुनाव कराए जाने में अभी समय है। यह तो समय आने पर ही पता चलेगा कि किसी तरह के समीकरण बन रहे हैं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में स्कूल के 2 प्रवासी चपरासियों को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्‍पताल में कराया भर्ती