Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बख्शी स्टेडियम से मोदी बोले, जम्मू-कश्मीर अब खुलकर ले रहा है सांस

6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया

हमें फॉलो करें बख्शी स्टेडियम से मोदी बोले, जम्मू-कश्मीर अब खुलकर ले रहा है सांस
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , गुरुवार, 7 मार्च 2024 (16:24 IST)
Narendra Modi's address at Bakshi Stadium : पांच सालों के बाद कश्मीर आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गुरुवार को बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) अब एक नई ऊंचाइयों को छूने के साथ ही खुलकर सांस ले रहा है। उनका दावा था कि यह धारा 370 हटने के बाद हुआ। इस अवसर पर मोदी ने 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया।

 
370 के नाम पर देश को गुमराह किया : वे विपक्ष पर वार करते हुए कहते थे कि दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। इससे फायदा जम्मू-कश्मीर को था या सिर्फ कुछ राजनीतिक परिवारों को था, यह आज जनता जान चुकी है। आज 370 नहीं है इसलिए यहां युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।
 
6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन : उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उदघाटन भी किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं।

 
धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे : मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा- धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे है। यह वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। यह वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है।
 
यहां झीलों में कमल खिलता है : उन्होंने कश्मीर से भाजपा को जोड़ते हुए कहा कि यहां झीलों में कमल खिलता है और भाजपा का चिह्न भी कमल ही है। जम्मू-कश्मीर से भाजपा का नाता सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि 370 का फायदा आम कश्मीरी को था या फिर कुछ राजनीतिक परिवार अपने फायदे के लोगों को गुमराह कर रहे थे। आज 370 नहीं है, इसलिए आज जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की भावनाओं का सम्मान हो रहा है।

 
ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सभी को था : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू-कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू-कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौसला है।
 
मोदी ने की वेड इन इंडिया की अपील : प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है। ऊंचा उठा शीश ही विकास-सम्मान का प्रतीक होता है। उन्होंने लोगों से वेड इन इंडिया की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि आप बाहर दूसरे देशों में शादी करते हैं जिससे उस देश की इकोनॉमी मजबूत होती है।

 
जम्मू-कश्मीर भारत का ऊंचा उठा मस्तक : उनके शब्दों में जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है, यह भारत का ऊंचा उठा मस्तक है, जो सम्मान और विकास का प्रतीक है। इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। एक जमाना था जब देश के कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे, लेकिन आज देखिए कश्मीर से ही पूरे देश के लिए विभिन्न योजनाएं लागू हो रही हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीवार पर चढ़कर लोग बांट रहे थे पर्चियां, वायरल हुए नकल का वीडियो