Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दी ने बढ़ाई कश्मीरियों की परेशानी, सैलानियों की मौज

Advertiesment
हमें फॉलो करें snowfall
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (11:05 IST)
Jammu Kashmir news : कश्मीर व लद्दाख में इस बार सर्दी का बहुत पहले आगाज होने का खामियाजा कश्मीरियों और लद्दाखियों को भुगतना पड़ रहा है। सड़कें बंद होने के साथ ही बिजली की जबरदस्त कटौती के साथ ही पानी की किल्लत भी उन्हें सताने लगी है। इधर कश्मीर पहुंचे सैलानियों की तो जैसे लाटरी निकल गई हो क्योंकि जिन नजारों को देखने उन्हें दिसम्बर और जनवरी में आना पड़ता था उन्हें अभी से निहारने का अवसर मिल गया है।
 
हालांकि हल्की बर्फबारी पिछले पखवाड़े से ही हो रही थी पर दो दिनों की बर्फबारी ने सोनमार्ग, पहलगाम और गुलमर्ग के अतिरिक्त जम्मू संभाग के पहाड़ों व लद्दाख के पहाड़ों पर करगिल से लेकर चीन सीमा तक सफेद चादर बिछा दी है। कई स्थानों पर 6 से 11 इंच तक बर्फ भी पहली बार इतनी जल्दी रिकार्ड की गई है।
 
सर्दी और बर्फबारी के जल्दी आ जाने के कई लाभ भी कश्मीरियों को दिख रहे हैं। लद्दाख के लिए भी ऐसा ही है। कश्मीर के मुख्य दरियाओं में पानी का स्तर बढ़ने लगा है जो पहले ही सूखे के कारण अपने तलों को दिखा रहे थे।
 
यह बात अलग है कि लद्दाख में बर्फ के साथ ही पर्यटन सीजन खत्म हो जाता है और कश्मीर में यह शुरूआत है। लद्दाखी अब पर्यावरण की चिंता के कारण इसे अब खुशी के तौर पर मनाने लगे हैं। खुशी वे सैलानी भी प्रकट कर रहे हैं जिन्होंने अक्तबूर के शुरू में ही बर्फ का नजारा ले लिया।
 
webdunia
बंगाल से आने वाले एक पर्यटक ने गंडोला की सवारी करने के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने आपको खुशनसीब लिखा था तो एक अन्य कहता था कि जिन्दगी में पहली बार बर्फ गिरते हुए देखी है। उसके बकौल अभी तक बर्फ गिरने के बाद ही कश्मीर को निहारने का मौका मिलता था।
 
बर्फबारी के कारण कश्मीरियों की परेशानी भी बढ़ी है। सर्दी शुरू होने की घोषणा के साथ ही बिजली विभाग ने 5 से 8 घंटों की बिजली कटौती घोषित कर दी। बिजली विभाग का कहना था कि यह आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है क्योंकि इस बार कश्मीर में भीषण सूखे की स्थिति के कारण दरियाओं का पानी सूख गया था जिस कारण बिजली उत्पादन ही नहीं हो पा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP के मजदूर के खाते में जमा हुए 221 करोड़, IT नोटिस ने उड़ाए होश