Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें killingsinkashmir
, गुरुवार, 2 जून 2022 (11:36 IST)
कुलगाम। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे। इसे टारगेट किलिंग का मामला माना जा रहा है।
 
विजय कुमार को आज सुबह बैंक में घुसकर मार दी। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।  
 
2 दिन पहले ही आंतकियों ने कूलगाम में स्कूल में घुसकर एक शिक्षिका रजनी बाला की हत्या कर दी थी। इससे पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
टारगेट किलिंग की इन घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री राहत पैकेज के तहत रोजगार पाने वाले कश्मीरी पंडितों ने चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने 24 घंटे के अंदर उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर नहीं भेजा गया तो वे सामूहिक रूप से पलायन करेंगे। इसके बाद प्रशासन ने फैसला किया था कि कश्मीरी पंडितों की ड्यूटी जिला मुख्यालय में ही लगाई जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेहरू स्मारक पर भी पहुंचेगा ED का नोटिस - संजय राउत