Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू कश्मीर के अखनूर में एनकाउंटर, 2 और आतंकी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें kashmir encounter

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (09:20 IST)
Akhnoor encounter : जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे दो आतंकवादियों की तलाश में जुटे सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों ने 2 और आतंकवादी को मार गिराया, मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 3 हुई।
 
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले 3 आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया। आज सुबह हुई मुठभेड़ में 2 और आतंकी को ढेर कर दिया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भीषण गोलीबारी के बाद रात में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। सुरक्षा बलों ने खौर के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास छिपे आतंकवादियों को घेर लिया। अभियान के दौरान गोली लगने से सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता फैंटम मारा गया।
 
यह पहली बार है जब सेना ने अपने 4 बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया है, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घर के बाहर रंगोली बना रही 2 बच्चियों को कार ने कुचला, आरोपी फरार