Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारामुल्ला के पास सेना की गोलीबारी की घटना में ट्रक चालक की मौत, सेना ने जारी किया बयान

मृतक की पहचान वसीम मजीद मीर (35) पुत्र अब्दुल मजीद मीर के रूप में हुई है, जो गोरीपोरा दारपोरा बोमई, सोपोर का निवासी था।

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारामुल्ला के पास सेना की गोलीबारी की घटना में ट्रक चालक की मौत, सेना ने जारी किया बयान
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (14:58 IST)
truck driver died: श्रीनगर से बारामुल्ला की ओर जा रहे एक ट्रक चालक की चिन्नेड संग्रामा, बारामुल्ला में जमकाश शोरूम के पास सेना द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वसीम मजीद मीर (35) पुत्र अब्दुल मजीद मीर के रूप में हुई है, जो गोरीपोरा दारपोरा बोमई, सोपोर का निवासी था। गोली लगने के बाद उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) बारामुल्ला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
उसके शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल में रखा गया है। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए जीएमसी बारामुल्ला पहुंचे हैं।  इस बीच सेना ने घटनाओं के क्रम का विवरण देते हुए एक बयान जारी किया है। सेना के अनुसार आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 5 फरवरी, 2025 को बारामुल्ला में एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित किया गया था।
 
सेनधिकारियों के बकौल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक तेज रफ्तार और संदिग्ध नागरिक ट्रक को देखा। सेना का कहना था कि कई चेतावनियों के बावजूद वाहन रुकने में विफल रहा और चेक पोस्ट पार करते समय तेजी से आगे बढ़ गया। सुरक्षा बलों ने ट्रक का 23 किलोमीटर से ज्यादा तक पीछा किया। वाहन को रोकने के लिए सैनिकों ने उसके टायरों पर गोली चलाई जिससे उसे संग्रामा चौक पर रुकना पड़ा।
 
विस्तृत तलाशी लेने के बाद घायल चालक को जीएमसी बारामुल्ला ले जाया गया, जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।  सेना ने आगे बताया कि ट्रक, जो पूरी तरह से भरा हुआ था, को निकटतम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। गहन तलाशी चल रही है और चालक की पृष्ठभूमि और वाहन में मौजूद सामान की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुपए ने रुलाया, 37 दिन में 4.27 रुपए गिरा, आज फिर ऑल टाइम लो