Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्‍मीर से क्यों हो रहा है टूरिस्‍टों का मोहभंग, 70 फीसदी बुकिंग रद्द

हमें फॉलो करें कश्‍मीर से क्यों हो रहा है टूरिस्‍टों का मोहभंग, 70 फीसदी बुकिंग रद्द

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (12:04 IST)
  • श्रीनगर में हाउसबोटों में केवल 30 प्रतिशत बुकिंग
  • बर्फबारी के अभाव में कश्मीर में धूल के गुबार
  • बर्फबारी की वजह से ही पर्यटकों को रास आता है कश्मीर
Jammu Kashmir news : मौसम की बेरूखी और बर्फबारी के अभाव में कश्‍मीर को पर्यटकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। बर्फ और बारिश न होने के कारण कश्‍मीर में सिर्फ धूल के गुबार ही उठ रहे हैं। टूरिज्‍म व्‍यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार 70 परसेंट से ज्‍यादा बुकिंगें कैंसिल हो चुकी हैं।
 
यह सच है कि 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि, चिल्ले कलां के बावजूद कश्मीर में जारी शुष्क मौसम ने बर्फ-प्रेमी पर्यटकों को कश्‍मीर से दूर कर दिया है। हालत यह है कि श्रीनगर में हाउसबोटों में केवल 30 प्रतिशत बुकिंग के साथ, यह कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र पर सूखे के प्रभाव को उजागर करता है।
 
इसे अब आधिकारिक तौर पर माना गया है कि बड़ी संख्या में विदेशी और घरेलू पर्यटकों ने कश्मीर की अपनी यात्रा या तो स्थगित कर दी है या रद्द कर दी है। टूर आपरेटरों और पर्यटन हितधारकों का कहना है कि यह वह समय है जब दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य देशों के पर्यटक आमतौर पर कश्मीर में रहना पसंद करते हैं, लेकिन शुष्क मौसम ने इन योजनाओं को बाधित कर दिया है।
 
webdunia
हाउस बोट ओनर्स एसोसिएशन (HBOA), कश्मीर के अध्यक्ष मंजूर पख्तू कहते थे कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मेहमानों द्वारा अधिकांश हाउसबोट बुकिंग या तो रद्द कर दी गई हैं या रोक दी गई हैं। वे बताते थे कि डल और नगीन झीलों में 70 प्रतिशत हाउसबोट वर्तमान में खाली हैं, केवल 30 प्रतिशत ही भरे हुए हैं, जो शीतकालीन पर्यटन के लिए एक ऐतिहासिक कमी है।
 
मौसम के लंबे समय तक शुष्क रहने, विशेषकर साहसिक पर्यटन पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता प्रकट करते हुए पख्‍तू कहते थे कि जनवरी में जो पर्यटक आते थे वे सभी साहसिक प्रेमी थे और साहसिक पर्यटन के लिए बर्फ पहली आवश्यकता होती है। मेरा मानना है कि साहसिक पर्यटन खतरे में है क्योंकि बर्फ नहीं है।
 
जानकारी के लिए पिछले साल, जम्मू कश्मीर में कुल 2.12 करोड़ पर्यटकों में से 55,000 विदेशी पर्यटक आए। इस वर्ष, प्रशासन का लक्ष्य 3 करोड़ पर्यटकों का है, लेकिन शुष्क सर्दी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण खतरा है।
 
डल और नगीन झीलों में जल स्तर पर शुष्क मौसम के प्रभाव के बारे में पयर्टन व्‍यवसाय से जुड़े लोगों का कहना था कि अब तक, कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन अगर सर्दी बर्फ के बिना गुजरती है, तो डल झील को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नए हाउसबोट निर्माण पर प्रतिबंध के कारण हाउसबोट मालिक पहले से ही चुनौतियों से जूझ रहे हैं, और मुरम्मत प्रक्रिया में तकनीकी मुद्दे शामिल हैं जिन्हें मालिक संबोधित करने में अनिच्छुक हैं। वर्तमान में हाउसबोटों की संख्या 2013 में 1200 से घटकर 750 हो गई है।
 
डल झील के आसपास के कई निवासी पर्याप्त जल स्तर बनाए रखने के लिए बर्फ की आवश्यकता पर जोर देते हैं। श्रीनगर के निशात इलाके के अली मुहम्मद कहते थे कि भगवान न करें, अगर सर्दियां बिना बारिश और बर्फबारी के गुजरती हैं, तो प्रशासन को डल झील की खुदाई शुरू कर देनी चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने की गुरुवायूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा-अर्चना