Janmashtami Wishes 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर करें ये 10 खुबसूरत शुभकामना संदेश
जन्माष्टमी पर शेयर करें ये संदेश, सबका मन हो जाएगा प्रसन्न
Janmashtami Wishes 2024 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस साल, यह पर्व 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, इतना कि विदेश से भी कई लोग इसे देखने आते हैं। जन्माष्टमी का उत्साह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। श्रीकृष्ण का हर रूप हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, और उनके वचन हमारे जीवन को समृद्ध करते हैं। इस जन्माष्टमी 2024 पर, आप इन शुभकामनाओं को सोशल मीडिया या अपने ग्रुप पर शेयर करके इस पर्व की खुशियाँ बांट सकते हैं।
ALSO READ: Krishna Janmashtami 2024 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पढ़ें विशेष सामग्री (यहां क्लिक करें)
1. माखन मिश्री खाकर गोकुल में उधम मचाए,
मुरली की धुन पर राधा संग सभी गोपियां नचाएं।
Happy Janmashtami 2024
2. आधा जीवन जिन्होंने अपना गोपियों के बीच बिताया है,
राधा संग मिलकर जिन्होंने संसार को प्रेम सिखाया है।
जो कभी किसी का माखन चोर और कन्हैया कहलाया है,
आज उसी माखनचोर का जन्मदिन आया है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. बंसी सब सुर त्यागे है।
एक ही सुर में बाजे है।
हाल न पूंछो मोहन का,
सब कुछ राधे राधे है।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
4. देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है।
5. बांसुरी की धुन से,
जाने जाते हैं कान्हा,
कान्हा की लीला, कान्हा का प्रेम, कान्हा से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6. फिर हर गली में शाम हो,
फिर हो पनघट में राधा,
फिर जगत में शोर हो,
कृष्ण माखन चुराकर भागा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
7. मां यशोदा का जो दुलारा है,
कम नहीं देवकी को प्यारा है,
गोपियां, ग्वाल-बाल और गौवें
कृष्ण सबकी आंखों का तारा है।
Happy Krishna Janmashtami
8. माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
9. कंस को मारा मथुरा में,
अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया,
आदर दिया सुदामा को और राधा को प्यार दिया।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
10. मिश्री से मीठे नंदलाल के हैं बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्रीकृष्ण बोल।
Happy Krishna Janmashtami