Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौकरी की तलाश है तो हनुमान जयंती के यह 2 उपाय आपके ही लिए हैं

हमें फॉलो करें नौकरी की तलाश है तो हनुमान जयंती के यह 2 उपाय आपके ही लिए हैं
नौकरी-रोजगार की तलाश में हैं और हर तरफ से निराश हो गए हैं तो इस हनुमान जयंती पर अवसर ना जाने दें और आजमाएं यह दो उपाय... 
 
पहला उपाय -
 
आप बेरोजगार है या आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप मंदिर में हनुमान जयंती और उसके बाद 11 मंगलवार पर  सुंदरकांड का पाठ करें। 
 
यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें लेकिन यह कपड़ा या रूमाल हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के चरणों में रखा हुआ होना चाहिए। हनुमान जी को लाल सूर्ख गुलाब बहुत प्रिय हैं। उन्हें सूर्ख गुलाब चढ़ाकर भी नौकरी की कामना की जा सकती है। 
 
दूसरा उपाय-  
 
हनुमान जयंती से आरंभ कर फिर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर जाएं। हो सके तो पांच शनिवार या मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को पान विशेष पसंद है। हनुमान जयंती और फिर उसके बाद के 11 मंगलवार उन्हें पान और पूरी सुपारी अलग से चढ़ाएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप धनवान बन पाएंगे या नहीं, जानिए आइने में देखकर...