Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जन्म दिवस है राम भक्त हनुमान का, बजरंगबली की जयंती पर भेजें भक्ति से सराबोर ये शुभकामनाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hanuman Jayanti 2025 Wishes in Hindi

WD Feature Desk

, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (15:32 IST)
Hanuman Jayanti 2025 Wishes in Hindi: हनुमान जी अपने भक्तों के लिए वे प्रेरणा, सुरक्षा, आदर्श और मार्गदर्शक होने के साथ-साथ एक सुलभ देवता भी हैं। वे भक्ति, शक्ति, विनम्रता, बुद्धि और सहजता जैसे अनगिनत गुणों के सागर हैं। यही कारण है कि वे सभी के प्रिय और पूजनीय हैं, और उन्हें सदैव "सबके प्रिय" के रूप में जाना जाता है। प्रभु श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव उनके भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। चैत्र पूर्णिमा को पूरे देश में यह पर्व बड़े उत्साह और भक्तिभाव से मनाया जाता है। इस पवित्र अवसर पर लोग एक-दूसरे को हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। यहां हम हनुमान जयंती की शुभकामनाओं के कुछ चुनिंदा संदेश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने मित्रों और परिजनों को भेज सकते हैं।
 
 
हनुमान जयंती विशेज इन हिंदी (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)
आया जन्म दिवस श्री राम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकारा वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
 
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन...
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
 
पीर पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
 
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
 
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हनुमान जयंती कोट्स इन हिंदी (Hanuman Jayanti Quotes in Hindi)
 
जिसे है हनुमान जी की भक्ति का सहारा
वह इस जग में कभी न हारा।
आपको और आपके परिवार को
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
 
जिनके मन में हैं श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्री राम, जय हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
 
भक्तों के संवारते हैं बिगड़े काम
मुख पर जिनके सदा रहता है जय श्री राम
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
 
जय श्री राम! जय बजरंगबली!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीर बजरंगी की जयंती पर आपको
और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं!
 
हनुमान जी की भक्ति
हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।
जीवन में खुशियों का हो आगमन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
 
हनुमान जयंती मैसेज इन हिंदी (Hanuman Jayanti Message in Hindi)
 
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवनसुत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
 
जीवन में सभी मुश्किलों को पार करें।
प्रभु की चालीसा है निराली, सब हर लेते दुख हमारी
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
 
हनुमान जी की भक्ति हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएं।
वीर बजरंगी की जयंती पर आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।
 
आपको सफलता, धन और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो
आप अपने परिवार के लिए शक्ति का स्रोत बने।
जीवन में सुख-समृद्धि का होगा आगमन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
 
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye)
 
जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
 
हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
पवनपुत्र हर लेते सभी दुख और पीड़ा
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
 
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं!
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवों, पितरों और ऋषि मुनियों को करना है प्रसन्न तो करें ये 7 प्रकार के दान